वर्तमान में आयकर और जीएसटी अधिनियम में नए बदलाव पर चर्चा सत्र

जेसीएएफ व स्माल स्केल इंडस्ट्रीज का आयोजन


भायंदर :-
जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट फेडरेशन (जेसीएएफ) मीरा भायंदर चेप्टर व मीरा भायंदर स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में वर्तमान आयकर और जीएसटी अधिनियम में नए बदलाव पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया हैं।ज्ञात हो केंद्र सरकार इसमें नीत नये नियम ला रही हैं।इससे अवगत कराने के उद्देश्य से सीए व व्यापारियों की संयुक्त बैठक रखी गई हैं।


मीरा-भायंदर रोड पर स्थित वेजीज हॉल, प्रथम तल, वेजीज रेस्तरां के ऊपर, सिल्वर पार्क,मीरा रोड (पूर्व) में 23 मार्च को दोपहर  से शाम 6 बजे तक आयोजित संयुक्त बैठक में सीए नितेश कोठारी,सीए निहालचंद जैन,सीए उन्मेश नारवेरकर आयकर और जीएसटी अधिनियम में बदलाव,आयकर अधिनियम के तहत पुरानी व्यवस्था और नई व्यवस्था के तहत कराधान आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान के लिए आयकर अधिनियम के तहत धारा 43बी(एच)एमएसएमई के तहत पंजीकृत (भुगतान 15/45 दिनों के भीतर किया जाना है) जीएसटी अधिनियम के तहत लेखापरीक्षा और मूल्यांकन विषय पर विस्तार से बताएंगे।सभी के लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।