सांस्कृतिक कार्यक्रम 10 मार्च को


मीरा भायंदर गुजराती समाज का आयोजन


भायंदर :-  
श्री गुजराती समाज मीरा-भायंदर की तरफ से १० मार्च दिन रविवार को शाम ४ बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समाजसेवक विजय पारीख की अध्यक्षता में 'सूरनर्तन एकेडमी' द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया हैं। 

यह आयोजन दहिसर चेक नाका के पास स्थित भारतरत्न स्वरसम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर नाट्यगृह में किया जा रहा है। कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्यों सहित आम जनमानस की भी उपस्थिति रहेगी। इसमें मुंबई की नाट्य अकादमी 'सूरनर्तन एकेडमी' के ५० कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण लीला का मंचन कर वैष्णव समाज के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने वाले हैं। चूंकि हाल की क्षमता सिर्फ 850 सीटों की है, इसलिए उतने ही लोगों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही यह कार्यक्रम पूरी तरह से निःशुल्क है। आयोजक विजय पारीख ने लोगों से आह्वान किया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर कृष्ण लीला का आनंद लें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।