वणी तीर्थ पर भव्य दीक्षा महोत्सव

पुण्यपाल सूरीश्वरजी करेंगे निश्रा प्रदान


नासिक :- 
मुमुक्षु कश्वी कुमारी तथा मुमुक्षु दितांशी कुमारी बनने अणगार, करने भवपार वैरागी  संयम पंथ की और अग्रसर हैं।इनकी हितस्वी प्रव्रज्यायात्रा का भव्य आयोजन किया गया हैं।

सुविशाल गच्छनायक प. पू. आ. भ. श्रीमद् विजय पुण्यपाल सूरीश्वरजी महाराजा विक्रम संवत् 2080, फागण वद 5, 30 मार्च को नासिक के पाश स्थित वणी तीर्थ में दीक्षा प्रदान करेंगे।दीक्षा पूर्व 20 जनवरी को भायखला व 12 फरवरी को बालराई में वरसीदान का वरघोड़ा संपन्न हुआ।दोनों बहनें अपना जीवन  साध्वी श्री शासंनर्शिता श्रीजी म. सा.को समर्पित करेगी।सोनीगरा परिवार ने सकल संघों को दीक्षा महोत्सव में सभी को निमंत्रित किया हैं।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।