भायंदर के प्रथम श्री चिंतामणि पार्श्वनाथजी का ध्वजारोहण संपन्न

आचार्य भगवंत की निश्रा में कार्यक्रम


भायंदर :-
भायंदर(वेस्ट) में स्थित प्रथम ऐसे श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ दादा का ध्वजारोहण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ज्ञात हो इस मंदिर में पार्शनाथ भगवान की प्राचीन मूर्ति हैं,जिसके दर्शन मात्र से मन आनंदित हो जाता हैं।

श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन संघ के तत्वावधान में ध्वजारोहण के उपलक्ष्य में अठारह अभिषेक का आयोजन परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री जयघोष सूरीश्वरजी म.सा. के प्रिय  शिष्य परम पूज्य शासन प्रभावक आचार्य श्री विजय हरिकांत सूरीश्वरजी महाराजा,पू.मुनि श्री लब्धि निधान विजयजी म.सा., पूज्य मुनि श्री देवांगरत्न विजयजी म.सा. की पावनकारी निश्रा में संपन्न हुआ।

अढार अभिषेक के सम्पूर्ण लाभार्थी उम्मेदमलजी,अदेचंदजी मुठलिया परिवार धणी निवासी व मुख्य ध्वजा मुलनायक श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ की ध्वजा के लाभार्थी नरेशकुमार संपतराजजी कोठारी घाणेराव निवासी हाल अंधेरी,श्री महावीर स्वामी की ध्वजा के उम्मेंदमलजी अदेचंदजी मुठलिया परिवार धणी निवास व महावीर स्वामी की ध्वजा के लाभार्थी अचलदासजी  हिम्मतमलजी कोठारी परिवार घाणेराव निवासी हैं।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।