श्री मोहनखेड़ा गुरु धाम तीर्थ डहाणु में नवपद ओली

15 अप्रेल से प्रारंभ


डहाणु :-
मुंबई के समीप श्री मोहनखेड़ा गुरु धाम तीर्थ डहाणु की पावन भूमि पर चैत्री नवपद औलीजी आराधना का आयोजन किया है।

श्री पार्श्व राजेन्द्र सूरि जैन चेरीटेबल रिलिजियस ट्रस्ट के तत्वावधान में 15 से 24 अप्रैल तक ओलीजी परोपकार सम्राट, मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक, आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा के आज्ञानुवर्ति सुशिष्य वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा. मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा. मुनिश्री प्रीतियश विजयजी म.सा आदि ठाणा की निश्रा में संपन्न होगी। महिलाओं को आराधना परम पूज्य आचार्य श्री नीति सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय की दिव्य प्रभाश्रीजी की सुशिष्या सा. इंदुयशा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-5 करवाएगी।

तपस्वियों के ओलीजी का पारणा 24 अप्रैल को होगा।लाभार्थी परिवार भूती (राज.) निवासी स्व. लश्रीमती बदामीबाई बाबुलालजी जेठमलजी पुनमिया परिवार हैं।भारतभर से गुरु भक्त ओलिजी आराधना कर लाभ देवें।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।