साध्वी भगवंत कल्पलता श्रीजी का चातुर्मास जावरा में

धर्म का बैंक बैलेंस बढ़ाने का अवसर है चातुर्मास

जावरा :- आखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन तरुण परिषद, जावरा ने आज  पुण्य सम्राट श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पठधर गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन  सूरीश्वरजी म.सा. व श्रीमद विजय जयरत्न सुरीशवरजी की आज्ञानुवर्ती व परम पूज्य साध्वी भगवंत स्वयंप्रभा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या साध्वी भगवंत कल्पलता श्रीजी म.सा.  ठाणा 3 का चातुर्मास प्रवेश हुआ। 

परिषद अध्यक्ष रचित धारीवाल ने बताया कि पूज्य साध्वी भगवंत अगले 4 महीने के लिए यहां विराजित रहेगी। सचिव निशील दसेड़ा ने कहा कि इस चौमासे में तरुण परिषद साध्वी जी की निश्रा में कई धार्मिक, सामाजिक कार्य करेगा। मीडिया प्रभारी अक्षत सगरावत ने बताया की परिषद द्वारा शासन की गाइडलाइन अनुसार हर कार्य किया जाएगा। म.सा. ने परिषद द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की अनुमोदना की।इस अवसर पर अपार दसेड़ा, अंकुश जैन, अभय चोपड़ा, दर्शन पीपाड़ा, पवन कटारिया, अभिषेक कोलन, हर्ष दसेड़ा, अंकित जैन, अर्णव दसेड़ा, नमन मेहता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।