रविवार को वाशी में रक्तदान शिविर


रक्तदान कर किसी को जीवनदान दें


 नवी मुंबई :- चातुर्मास हेतु बिराजमान महाराष्ट्र गौरव, वाणी के जादूगर पू. श्री गौतम मुनिजी म. सा.बरसादाता, युवाप्रज्ञ ,अध्ययनशिल श्री चेतन मुनिजी म. सा. आदि ठाणा के आशीर्वाद से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं।

रविवार 1 अगस्त को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इसका आयोजन नवी मुंबई ओसवाल जैन ट्रस्ट व न्यु बॉम्बे स्थानकवासी जैन संघ के तत्वावधान में किया गया है।सुबह 11.30 से गौतम प्रसादी होगी। शिविर स्थल दैवज्ञ भवन, जैन मंदिर के पीछे, से. 9, वाशी हैं।

संघ ने सभी से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें व सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुये गुरुवाणी और दर्शन का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेवे। वर्तमान समय मे रक्त की बेहद कमी है, इसे ध्यान में रखते हुए सभी रक्त दान करके मानवता का महान काम किजीये। संघ ने निवेदन किया है कि काले कपड़े पहनकर कार्यक्रम में नहीं आएं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।