मंदिर मोक्ष मार्ग की और ले जाता है :- आर्यिका गुणमति

 मंदिर में अहंकार लेकर नहीं विनम्रता के साथ जाएं 

आने वाली पीढ़ी आपको तभी मंदिर के द्वार ले जाएगी जब आप आज अपने साथ अपने बच्‍चों को मंदिर ले जाएगें, जब बच्‍चों के हाथ में मंगल कलश होगा, भगवान का अभिषेक करेंगे तो बचपन के संस्‍कार ही उसे नशा व्यसन से दूर रखेगें। मंदिर केवल श्रद्धा व आस्था का केंद्र नहीं बल्कि संस्‍कार प्रदान करता है।

उपरोक्त विचार आर्यिका गुणमति माताजी ने श्रीआदिनाथ दिगंबर त्रिमूर्ति मंदिर में श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान में अपने मंगल प्रवचन में व्यक्त किये।आर्यिका श्री ने कहा कि भगवान को धन्यवाद ज्ञापित करें कि आज का दर्शन, आज का दिन मंगलमय रहा कल का सूरज भी दिखा देना वरना यही मेरा अंतिम दर्शन, प्रणाम स्‍वीकार करो। उन्होंने कहा कि मंदिर ही मोक्ष मार्ग की ओर ले जाता है, जब भी मंदिर जाओ तो पांचों पाप का त्याग करके मंदिर जाना चाहिए, मंदिर में अहंकार को लेकर नहीं वरन नम्रता, विनम्रता के साथ दर्शन करना चाहिए। अहंकार का स्‍थान तो वहां है जहां जूते चप्पल रखे जाते हैं, मंदिर के वस्त्र शुद्ध साफ होना चाहिए। कोई अनुष्ठान हो तो केसरिया वस्त्र पहने, सफेद वस्त्र शांति व सत्‍य का प्रतीक होता है, यदि आप भड़कीले वस्त्र पहनकर मंदिर जा रहे और आपके वस्त्रों को देखकर दूसरों के मन में विकार उत्पन्न हो रहे तो आप भी उस पाप के भागीदारी हैं‍ जिन वस्त्रों को देख उसके मन में विकार आए हैं।

अभिषेक जैन लुहाड़िया / रामगंजमंडी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।