महामंडलों की नियुक्तियों में महिलाओं को मिले प्राथमिकता

महाराष्ट्र कांग्रेस की महासचिव सुमन अग्रवाल की सीएम से मांग     

राहत कोष के लिए सौंपा मदद-राशि का चेक 

ठाणे - महाराष्ट्र के विविध सरकारी महामंडलों में प्रलंबित नियुक्तियों को लेकर राज्य कांग्रेस की महासचिव सुमन अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की है कि इन रिक्तियों को शीघ्र भरा जाए तथा इसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए। 

श्रीमती अग्रवाल ने सीएम को अपनी इस मांग से संबंधित पत्र मुख्यमंत्री निवास 'वर्षा' में हुई मुलाकात के दौरान सौंपा। उनके नेतृत्व में सेवाभावी सामाजिक संस्था सुप्रयास फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री ठाकरे से मिलने गया था। सुप्रसिद्ध वूमंस राइट्स एक्टिविस्ट व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल सुप्रयास फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष हैं। प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ अश्विनी गुप्ता, सुनील पाटोदिया, रामप्रकाश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल आदि का समावेश था। इस दौरान संस्था की ओर से उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मदद-राशि का चेक भी सौंपा गया।      

   

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने बतौर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कार्यशैली की तारीफ की और कहा कि उन्होंने हरेक संकट की घड़ी में महाराष्ट्र सहित यहाँ की जनता को बहुत प्रभावी ढंग से और सफलतापूर्वक संभाला है, चाहे वह कोविड की पहली लहर हो, दूसरी लहर हो अथवा अन्य कोई आपदा। मुख्यमंत्री को दिए अपने मांगपत्र में सुमन अग्रवाल ने कहा है कि जिस तरह महाराष्ट्र में मनपा, नपा समेत अन्य स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी महामंडलों में नियुक्ति के दौरान भी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए। इससे महाराष्ट्र में महिलाओं को समाज की प्रगति के लिए उचित प्रतिनिधित्व मिल सकेगा।


         

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।