अभयदेव सुरीश्वरजी का महामांगलिक सूरत में

17 वां गच्छाधिपति दिन का भी आयोजन  

सूरत :- तपागच्छ प्रवरसमिति कार्यवाहक, महामांगलिक प्रदाता,परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी म.सा. का बेसते महीने का महामांगलिक रविवार 11 जुलाई को सुबह 6.30 बजे गुरु राम पावनभूमि में संपन्न होगा.यह जानकारी कार्य कुशल आचार्य श्री मोक्षरत्न सूरीश्वरजी म.सा. ने दी.  

सोने में सुगंध   

मोक्षरत्न सूरीश्वरजी ने बताया की इसी दिन,इसी स्थल पर 16 वर्ष पूर्व गुरु राम की छत्र छाया में वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेव सुरीश्वरजी म.सा. को डहेलवाला समुदाय के गच्छाधिपति पद पर विभिन्न समुदाय के गुरु भगवंतों की उपस्थिति में आरूढ़ किया गया था.महामांगलिक के साथ ही गुरुदेव का गच्छाधिपति दिन भी मनाया जाएगा.संगीत की रमझट अंकुर शाह - सूरत जमाएंगे.


महामांगलिक में आनेवाले सभी गुरुभक्त कोविड -19 के सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करें.  गुरुदेव 9 से 13 जुलाई तक गुरु रामभूमि में बिराजमान रहेंगे.इस अवसर पर चातुर्मास संदर्भ में विविध घोषणाएं भी की जाएगी. गुरुदेव का चातुर्मास प्रवेश 22 जुलाई को गुरु राम पावनभूमि पर होगा. कार्यक्रम के आयोजक व  निमंत्रक: शुभमंगल फाउंडेशन, सूरत हैं.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।