परोपकार सम्राट ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी पर इक्कीसा का हुआ विमोचन

झाबुआ संघ ने चातुर्मास प्रवेश का दिया निमंत्रण

मोहनखेड़ा :- श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ की पावन पुण्य धरा पर परम पूज्य  आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहेब के देवलोक होने के पश्चात उनके शिष्य मालव शिरोमणि कार्यदक्ष मुनिराज पीयूषचन्द्र विजयजी म.सा.की निश्रा में सूरि ऋषभ इक्कीसा पुस्तक का विमोचन किया गया जिसकी रचना रजतचन्द्र विजयजी म.सा.ने की हैं।

इस मौके पर झाबुआ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष सुभाष कोठारी, राकेश मेहता राजेश सेठीया, मोहनखेड़ा तीर्थ से जुड़े हुए आनंद परमार, सातम ग्रुप के अशोक जैन,रमेश जैन, भरत भाई ठाणा आदि  उपस्थित थे।इसके श्रुत सहयोगी का लाभ पी.सी.जैन, बांसवाड़ा वालों ने लिया।

धर्मसभा में मुनि रजतचंद्र विजयजी म.सा. ने बताया गुरुदेव श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा साहेब को उनके विभिन्न उपकार के क्षेत्र को देखते हुए श्रद्धालु अलग-अलग अलंकार से संबोधन करते थे। आज से उस अलंकार के गुलदस्ते में एक पुष्प और जुड़ने जा रहा है अब गुरुदेव श्री को परोपकार सम्राट के रूप में भी जाना जायेगा।

कार्यक्रम मे पर झाबुआ श्री संघ एवं चातुर्मास समिति ने मंगल प्रवेश हेतु  गुरुदेव को तथा श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेतांबर पेढी ट्रस्ट मंडल  व संघ को पधारने आमंत्रण दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।