हितेषचंद्र विजयजी के नियमित प्रवचन

अशोक जीरावाला

मदुरै : यतींद्र भवन में चातुर्मासिक विराजित परम पूज्य मालव केसरी वरिष्ठ मुनिराज श्री हितेशचंद्र विजयजी म.सा. एवं ज्योतिष रत्न मुनिराज श्री दिव्यचंद्र विजयजी म.सा.की निश्रा में यतींद्र भवन मदुरै में प्रतिदिन दैनिक प्रवचन प्रात: 9.15 से 10.30 बजे तक शुरू है। 


प्रवचन में बड़ी संख्या में भक्तगण लाभ ले रहे हे। चातुर्मास में भक्तामर सूत्र गुरु भगवंत को वोहराने का लाभ मनोहरमल सोकलचंद  वानीगोता परिवार ने लिया। 

26 जुलाई,सोमवार सुबह 9 बजे , यतींद्र भवन सूत्र गुरु भगवंत को वोहरायेंगे।श्री सांचा सुमतिनाथ राजेंद्रसूरी श्वेतांबर  संघ ने सभी से उपस्थित रहने की अपील की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।