ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी की स्मृति में भक्ति संगीत का महाउत्सव

पीयूशचंद्र विजयजी की होगी निश्रा

ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म..

मोहनखेड़ा :- 
परम पूज्य गच्छाधिपति, मोहनखेडा तीर्थ विकास प्रेरक,परोपकारी सम्राट,आचार्य देव श्री विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. की पुण्यस्मृति में ऑनलाइन भक्ति का महाउत्सव आयोजि किया गया है इसका आयोजन गुरुदेव के प्रथम शिष्य, प्रखर प्रवचनकार श्री पीयूशचंद्र विजयजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में शुक्रवार,16 जुलाई को सुबह 11 बजे से यूट्यूब चेनल पर संगीत भेरू ग्रुप द्वारा किया गया है।इस कार्यक्रम में विपिन पोरवाल (बेंगलुरु), जितेंद्र कोठारी(मुंबई),राजीव विजयवर्गीय(जयपुर),विक्की पारेख(मुंबई),वैभव वागमार(बालोतरा),लवेश बुरड़ (इंदौर), पंकज बागरेचा(मुंबई), त्रिलोक मोदी(अहमदाबाद),देवेश जैन(मोहनखेड़ा), हितेश जैन(मनासा/मध्यप्रदेश),संजय रांका(मुंबई), चिराग चौपडा(जावरा) आदि कलाकार उपस्थित रहेंगे। साहित्यरत्न प्रदिप ढालावत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम के संयोजक श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढी  ट्रस्ट श्री   मोहनखेड़ा तीर्थ हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।