रिक्शा चालक ने लेपटॉप वापस लौटाएं

आज भी ईमानदारी कायम हैं

भायंदर :-अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए भोला नगर के रहिवासी रिक्शा चालक छोटेलाल चौहान ने कल शाम उनके रिक्शा में यात्री अपने दो लेपटॉप भूल गयी थी आज उसे वापस लौटाएं।

चौहान ने बताया कि शुक्रवार शाम को उनके रिक्शा भायंदर निवासी मे यात्रा करने वाले यात्री दिपाली शाह के 2 लेपटॉप  छुट गये थे।इस वजह से शाह काफी परेशान थी और उन्होंने अमित लालवानी और ललवानी ने नगरसेवक पंकज पांडे (दरोगा) से संपर्क किया और उन्हें रिक्शा नंबर और कुछ वीडियो भेजे और यह जानकारी नगरसेवक ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर डाली  और व्हाट्सएप देखने के बाद सुबह में रिक्शा चालक पापु द्विवेदी ने नगरसेवक दरोगा पांडे को बताया कि रिक्शा चालक छोटेलाल ने लैपटॉप मालिक को शुक्रवार से ही ढूंढ रहे है और इसके बाद रिक्शा चालक ने दीपाली शाह को नगरसेवक की उपस्थिति में शनिवार को लेपटॉप वापस किये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।