क्षेत्र भले विविध हो मकसद सेवा होना चाहिए :-राजेंद्र अग्रवाल

रोटरी ई-क्लब का कार्यक्रम


मुंबई -
'क्षेत्र भले विविध हों, मकसद हमेशा समाजसेवा का ही होना चाहिए।उपरोक्त विचार रोटरी ई-क्लब ऑफ मुंबई एसेज द्वारा पवई में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के डिस्ट्रिक्ट (क्रमांक - 3141) के गवर्नर श राजेंद्र अग्रवाल ने व्यक्त किये।

 अग्रवाल की अध्यक्षता मे हुए इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल सहित अन्य कई लोग विधिवत शपथ ग्रहण कर रोटेरियन बने। सत्य, न्याय, शांति-भाईचारा, समाज-सुधार आदि प्रमुख मुद्दों पर प्रभावी तरीके से विश्व स्तर पर कार्यरत सामाजिक संगठन रोटरी क्लब की दुनिया भर के 163 से ज्यादा देशों में 32 हजार से अधिक शाखाएँ हैं। क्लब की स्थापना 1905 मे अमेरिका के शिकागो में चार सेवभावी महापुरुषों ने मिलकर की थी।

   

समूचे आयोजन की शानदार सफलता में क्लब के अध्यक्ष  सतीश नारायण,सेक्रेटरी प्रीति दुआ, वाइस प्रेसिडेंट कमांडर बीके अहलूवालिया व मुख्य को-आर्डिनेटर राजन दुआ की प्रमुख भूमिका रही। रामप्रकाश अग्रवाल, श्रीमती अर्चना राजेंद्र अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में रोटेरियन व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।