जिला सैनिक बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित करें जिला कलेक्टर :- सैनिक कल्याण मंत्री

प्रमुख शासन सचिव ने जारी किया परिपत्र

जयपुर :-
शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ कार्यों के तुरंत निष्पादन के लिए जिला सैनिक बोर्ड की बैठक हर माह लेने के संबंध में विभाग द्वारा जिला कलेक्टर्स को परिपत्र जारी किया गया हैं। इसके तहत मासिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित कर आश्रितों व पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। 

सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने 13 जुलाई 2021 को सैनिक कल्याण विभाग की समीक्षा बैैठक में इस संबंध में निर्देश दिए थे। इस बैठक में मंत्री ने जिला कलेक्टर्स द्वारा मासिक बैठकें आयोजित नहीं होने पर नाराजगी जताई थी।    

खाचरियावास ने इस संबंध में बताया कि शहीदों के आश्रितों और पूर्व सैनिकों का ध्यान रखना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हैं। वहीं, मासिक बैठकें नहीं होने से इनमें अंसतोष की भावना उत्पन्न होती है। इसलिए जिला कलेक्टर्स को जिला सैनिक बोर्ड की मासिक बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर बैठकों की रिपोर्ट भी तुरंत प्रस्तुत करें। 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।