रजत विजयजी का चातुर्मास झाबुआ में

 चातुर्मास प्रवेश 21 जुलाई को 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) :- परम पूज्य दादा गुरुदेव विश्व वंदनीय श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी म. सा. द्वारा प्रतिष्ठित श्री ऋषभदेव बावन जिनालय से सुशोभित  झाबुआ नगर में परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेश,ज्योतिष विशारद श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के दिव्य आशीर्वाद से उनके शिष्य रत्न ,प्रखर प्रवचनकार,मालवरत्न मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा व मुनिराज श्रीजीतचंद्र विजयजी म.सा.आदि ठाणा का गुरु समर्पण स्वाध्याय चातुर्मास होगा. चातुर्मास को लेकर झाबुआ जैन संघ में जबरदस्त उत्साह हैं. 

गुरुदेव का मंगल  प्रवेश बुधवार 21 जुलाई को होगा. संपूर्ण चातुर्मास उन्होंने अपने गुरुदेव श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.को समर्पित हैं. रजत विजयजी ने कहा कि सांसारिक उलझनों से मुक्त होना,आत्मिक राह से युक्त होना तप जप-ज्ञान ध्यान से संयुक्त होने का नाम है झाबुआ चातुर्मास ज्ञानकुंभ.चातुर्मास के आयोजक सकल जैन श्री संघ एवंगुरु समर्पण चातुर्मास समिति झाबुआ हैं. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।