विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास देवभूमि हरिद्वार में

 दो मासिक चातुर्मास आराधना के लिए आमंत्रण

हरिद्वार :- भोपावर सहित अनेक तीर्थों के विकास प्रेरक मालव भूषण,परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा. के कृपापात्र शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा.का इस वर्ष का चातुर्मास उत्तराखंड  राज्य के मनोहर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपुर  दैव भूमि के नाम से प्रसिध्द पवित्र गंगा नदी के तट पर बसे हरिद्वार में हो रहा हैं।

द्विमासिक वर्षावास चातुर्मास दिनांक - 23 जुलाई 2021 शुक्रवार से 11 सितंबर 2021 शनिवार तक होगा।इस चातुर्मास में गुरुदेव के अलावा परम पूज्य आचार्य श्री देवचन्द्रसागर सूरीश्वरजी म. सा.आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।

यदि आप चातुर्मास मे आराधना करने हरिद्वार पधारना चाहते हो तो आपको अपना नाम 11 जुलाई 2021 तक निम्नांकित संपर्क सूत्रों पर सूचित कर देना होगा तत्पश्यात आपको दूरभाष के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी।संपूर्ण चातुर्मास के आयोजक श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट, विश्वकल्याण आत्म जैन फाउंडेशन  ऋषिकेशमार्ग, हरिद्वार ( उत्तराखंड) व गुरु नवरत्न चातुर्मास समिति हैं। निवेदक श्री जैन श्‍वेताम्बर मालवा महासंघ नवरत्न परिवार हैं।

चातुर्मास में प्रवेश हेतू आराधक इन  संपर्क सूत्रों पर संपर्क करें।  चेन्नई :- दलीचंद जैन 9840052152, हितेश जैन 9940331133, बेंगलोर :-सुरेंद्र गुरुजी 8050911399, अहमदाबाद :- कौशिक भाई 9327995499,भरत ओसवाल 942843434,पुना,देवेन्द्र भाई 9423225595, इंदौर प्रितेश ओस्तवाल 9425312035 आकाश भंडारी, उज्जैन :-राजेश जैन 9303228154 9425336608,सुभाष जैन 8770884897,मुंबई,भरत कोठारी 9320010172,समिर दोशी :- 8454836185, रतलाम श्रीपाल भंडारी 9424898548,प्रमोद भंडारी 9424843434, डूंगरपुर सुबोध जैन 94141046877, राजगढ़ सुनिल फरबदा 7999583713,जीरन,ललित जैन 9424537267 शिवगढ़ दीपक तातेड़  9655623383,मंदसौरअनिल जैन 9926904823,प्रतापगढ़ अमित भेरविया 9111197888 नागदा धार,यश मेहता 9977175830,बेटमा महावीर  वागरेचा 9399404639,पावटी संदीप डांगी 9329236000,सुनिल जी रायपुरिया 9826755921 पेटलावद ललित 7879059618 से संपर्क करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।