प्रभाकर सूरीश्वरजी का चातुर्मास ठाणे में

16 जुलाई को होगा प्रवेश


ठाणे :-
श्री राजस्थान जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में परम पूज्य आचार्य श्री दक्षरत्न सूरीश्वरजी म.सा.के कृपापात्र सुरिमंत्र आराधक,ज्योतिष विशारद आचार्य श्री विजय प्रभाकर सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास ठाणे में होगा।

श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर, टेम्भी नाका में प्रवेश शुक्रवार  16 जुलाई को होगा। गुरुदेव के साथ मुनिराज महापद्म विजयजी व मुनि श्री पद्मविजयजी म.सा.का भी प्रवेश होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।