चिल्ड्रेन्स कोविड सेंटर के लिए दिए 125 थर्मस

कृष्णा फाउंडेशन का सराहनीय कार्य

भायंदर :- सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका में रहने वाली संस्था कृष्णा फाउंडेशन ने कोरोना महामारी के संभावित तीसरे लहर की जंग के लिए मीरा भायंदर महानगरपालिका के पंडित भीमसेन जोशी (टेंबा) अस्पताल में बनाये गए चिल्ड्रेन्स कोविड सेंटर के लिए बुधवार को मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को १२५ थर्मस प्रदान किये। फाउंडेशन के चेयर पर्सन विट्ठल नावन्धर पेशे से चार्टर्ड अकॉउंटेंट हैं और सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। उनके इस कार्य मे उनकी पत्नी व फाउंडेशन की ट्रस्टी कोमल नावन्धर भी उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ देती हैं। विट्ठल नावन्धर ने बताया कि

मेडिकल विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्चों पर ज्यादा होने की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर मनपा आयुक्त ढोले ने पूर्व तैयारी की है। उसी में एक सहयोग के रूप में उन्होंने थर्मस प्रदान किये हैं। जिससे बच्चों को गर्म दूध, पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस अवसर पर नावन्धर ने मनपा आयुक्त दिलीप ढोले से 500 से 1000 कोविड की वैक्सीन की मांग आईसीएआई वसई ब्रांच सीए सदस्यों व सीए विद्यार्थियों के लिए की । इससे पूर्व भी नावन्धर ने कृष्णा फाउंडेशन के माध्यम से मनपा आयुक्त दिलीप ढोले की उपस्थिति में मीरा भायंदर शहर के सभी कोविड केयर सेंटर व पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना पीड़ितों के लिए आवश्यक विटामीन-सी के 2200 फ्रूट जूस के पैकेट का मुफ्त वितरण किया था। इस अवसर पर आयुक्त ढोले ने कृष्णा फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों की सराहना की व समाज के अन्य सक्षम लोगों से सामाजिक कार्यों में आगे आने की अपील की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।