गौशालाओं को आंवटित भूमि की लीज अवधि 30 वर्ष हुई

जनोपयोगी कार्यों हेतु भू आवंटन 

जयपुर 7 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों में जन उपयोगी कायोर्ं के लिए आवश्यक भूमि के आवंटन की स्वीकृति जारी की है। इसके तहत जैसलमेर जिले के ग्राम चांधण स्थित कृषि उपज मण्डी समिति को मिनी फूड पार्क की स्थापना के लिए 100 बीघा भूमि का आवंटन करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय, गंगापुर के भवन निर्माण, स्टाफ क्वाटर्स निर्माण व खेल मैदान हेतु 5.40 हेक्टेयर भूमि का आवंटन करने की अनुमति राजस्व मंत्री द्वारा प्रदान की गई। स्वास्थ्य सुविधा विस्तार के लिए पण्डित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय, नागौर के भवन को अधिकतम क्षेत्रफल में शिथिलन प्रदान करते हेतु 10.10 बीघा भूमि के निःशुल्क आवंटन की अनुमति दी है। 

गौशालाओं को आवंटित भूमि की लीज अवधि 30 वर्ष की गई राज्य में गौशालाओं के लिए आवंटित भूमि के संबंध में राजस्व विभाग द्वारा लीज अवधि को 30 वर्ष कर दिया गया है। राजस्व मंत्री चौधरी ने सोमवार को राज्य में गौ सेवा कर रहे गौशाला संचालकों को राहत देते हुए पूर्व में आवंटित भूमि एवं नवीन आवंटन सभी के लिए भू आवंटन की लीज अवधि को 20 वर्ष के स्थान पर 30 वर्ष करने की अनुमति प्रदान की है। पूर्व में नवीन आवंटन की स्थिति में ही 30 वर्ष के लिए आवंटन किया जा रहा था जबकि गौशालाओं हेतु आवंटित भूमि की स्थिति में 20 वर्ष पूर्ण होने पर लीज अवधि विस्तार के लिए प्रकिया से गुजरना पड़ता था। अब यह स्वीकृति मिल जाने से पुराने आवंटन में लीज अवधि स्वतः ही बढ़ जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।