अनलॉक हुए कैमरे, शूटिंग की मिली अनुमति शर्तें रहेंगी लागू...,

कलाकारों ,निर्माताओं में उत्साह व खुशी

विनोद मिश्र 


भायंदर :- 
राज्य सरकार ने करीब तीन माह की संचार बंदी के बाद सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। सशर्त पांच चरणों मे संचारबन्दी हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के महसुल और वन आपदा व्यवस्थापन, राहत और पुनर्वसन मंत्रालय द्वारा 4 जून 2021 को अनलॉक से संबंधित एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में फ़िल्म, सीरियल आदि की शूटिंग के लिए भी सशर्त अनुमति दी है। उक्त आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण की स्थिति देखते हुए चयनित किये गए लेवल -1 व 2 में शूटिंग की नियमित अनुमति दी गई है। लेवल -3 में बाह्य लोकेशन पर शाम 5 बजे तक तथा लेवल - 4 में भीड़ भाड़ के सीन नही दर्शाने, शाम 5 बजे के बाद सप्ताहांत तक बाह्य लोकेशन पर शूटिंग नही करने की शर्त व लेवल 5 में शूटिंग बन्द रखने के आदेश जारी किए हैं। इससे छोटे किरदार करने वाले कलाकारों, निर्माताओं व स्टूडियो मालिकों में उत्साह और खुशी देखी जा रही है।

बता दें कि मुंबई के बड़े स्टूडियो व बाह्य लोकेशन पर शूटिंग करना महंगा हो जाने से कम बजट के सीरियल बनाने वाले निर्माताओं ने मुंबई सटे मीरा भायंदर शहर के बाह्य लोकेशन और स्टूडियो में शूटिंग करने को प्रधानता दे रहे हैं। इसी के मद्देनजर मीरा भायंदर शहर में धीरे-धीरे करीब 15 स्टूडियो शुरू हो गए हैं। इन स्टूडियो में शूटिंग सस्ता पड़ने व शहर में मुंबई की तुलना में सस्ते घर (फ्लैट) मिलने की वजह से छोटे मोटे किरदार निभाने वाले कलाकार व कम बजट की फिल्में, प्रादेशिक फिल्में या सीरियल बनाने वाले कई निर्माता भी यहां आकर बस गए हैं। संचारबन्दी के कारण इनके भी काम सब बन्द हो गए थे। जिससे इनके सामने आजीविका व उदर निर्वाह की परेशानियां खड़ी हो गई थी। क्योंकि छोटे कलाकार, स्पॉट बॉय, लाइट मैन, कैमरा मैन, मेकअप मैन जैसे शूटिंग से जुड़े कामगार दैनिक पारिश्रमिक पर कार्य करते हैं। शूटिंग शुरू रहने पर ही इन्हें कमाई होती है, जिससे इनका गुजारा होता है। अखिल भारतीय मराठी चित्रपट महामंडल से जुड़े कार्यकारी निर्माता नरेंद्र तावड़े ने इन समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए शूटिंग की अनुमति देने की मांग भी की थी। अनलॉक की शुरू प्रक्रिया के दौरान शूटिंग की अनुमति मिलने से इन सभी मे खुशी व उत्साह का माहौल है।

मीरा भायंदर शहर में शूटिंग के लिए लोकेशन उपलब्ध कराने वाले अनिल नौटियाल ने को बताया कि राज्य सरकार द्वारा फिल्मों व धारावाहिकों आदि की शूटिंग की सशर्त अनुमति देने के बाद मंगलवार से निर्माताओं ने शहर में शूटिंग की लोकेशन की खोज शुरू कर दी है। साथ ही भायंदर पश्चिम के कुछ लोकेशन पर संचारबन्दी से पूर्व जो सेट लगाए गए थे उनके मरम्मत का भी कार्य शुरू किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।