प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म :- गीता जैन

युथ फोरम करेगा प्याऊ का संचालन



भायंदर :-
प्यासे को पानी पिलाना मानवता की सबसे बड़ी सेवा हैं. किसी प्यासे को पानी पिलाना मंदिर बनाने से कम नही. उपरोक्त विचार मीरा -भायंदर की विधायक गीता जैन ने व्यक्त किये.

जैन भायंदर(वेस्ट) में मनपा मुख्य कार्यालय के पास युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) संचालित 'वर्षा योगेंद्र जलधारा' के उद्घाटन समारोह में बोल रही थी.उन्होंने फोरम के पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए बधाई दी. मुख्य अतिथि मीरा भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले थे. यह प्याऊ संचालन हेतु मनपा ने युथ फोरम को तीन साल के लिए दी है.

फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने आयुक्त का व मनपा प्रशासन का आभार व्यक्त किया व कहा कि आगे भी इसी तरह सामाजिक धार्मिक काम करते रहेंगे. फोरम के उपाध्यक्ष अतुल गोयल व कोषाध्यक्ष सूरज नांदोला ने कहा कि स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान के तहत आगे भी काम चालू रहेंगे.संपूर्ण प्याऊ का नुतनिकरण योगेंद्र रणछोड़दास नांदोला परिवार ने करवाया। इस अवसर पर पाँच पेड़ लगाए गए व 15 सालों से इस गार्डन की देखरेख कर रहे मधु मामा का सत्कार किया गया.

कार्यक्रम में नगरसेवक पंकज(दरोगा) पांडे, पूर्व नगरसेवक नितिन ठाकुर,समाजसेवी रमेश बंबोरी,योगेंद्र नांदोला,राकेश अग्रवाल,प्रमोद तिवारी, सूंदर कोनार,राजेंद्र चांडक,विष्णु पारीक,पोनिल शाह,कुणाल दोशी सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.फोरम की महासचिव निर्मला माखीजा ने आभार व्यक्त किया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।