"साई पैलेस "पुरानी ईमारत का छज्जा गिरा

 एक वर्ष पूर्व खाली करा दी गई थी ईमारत


विनोद मिश्र 

भायंदर :- बुधवार की सुबह से जारी मूसलाधार बारिश के कारण भायंदर पूर्व गोड़देव नाका पर स्थित " साई पैलेस " नामक करीब ३५ वर्ष पुरानी ईमारत का छज्जा टूट कर नीचे गिर गया। जिसमें कोई अप्रिय घटना नही घटित हुई है। मीरा भायंदर महानगरपालिका ने इस ईमारत को दो वर्ष पूर्व धोखादायक ईमारत घोषित कर दी थी। इस ईमारत में करीब ६५  परिवार रहते थे।  एक वर्ष पूर्व इस ईमारत में रहने वाले सभी रहिवासी अन्यत्र रहने चले गए थे। तब से यह इमारत खाली पड़ी थी। छज्जा गिरने की सूचना मनपा प्रशासन को मिलते ही अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त अजित मुठे, नरेंद्र चव्हाण, प्रभाग अधिकारी कंचन गायकवाड़, स्वप्निल सावंत, मनपा कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके एहतियातन इस ईमारत को तोड़ने का काम शुरू किया गया है। इस संदर्भ में उपायुक्त मुठे ने बताया कि इस धोखादायक ईमारत की वजह से अगल बगल के दूसरी ईमारतों को क्षति नही पहुंचे इसलिए इसे तोड़ने का निर्णय लिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।