'डेल्टा वैरिएंट' को लेकर मीरा-भाईंदर मनपा सजग

रविवार के दिन आयुत्त ने बुलाई आपातकालीन बैठक

मीरा-भाईंदर :- डेल्टा वैरिएंट से होने वाली तीसरी लहर की आशंका को लेकर मीरा-भाईंदर मनपा सजग हो गयी है। मीरा-भाईंदर में तैयारियों को लेकर रविवार को आयुत्त दिलीप ढोले ने एक आपातकालिन बैठक बुलाया। बैठक में अतिरिक्त आयुत्त विजयकुमार मह्साल, उपायुक्त मारुति गायकवाड़, वैधकीय उपायुक्त संजय शिंदे व अन्य बड़े अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में आयुत्त ने सभी प्रभाग अधिकारियों को निर्देश देते हुए और सख्ती से नियमों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने प्रत्येक प्रभाग में दिन में 5-7 बार पेट्रोलिंग का आदेश दिया है। इसके अलावा सब्जीमंडी, सुपर मर्जेट व अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त सख्ती का आदेश दिया है।

टेस्टिंग को बढ़ाने पर जोर

आयुक्त ने प्रत्येक प्रभाग में आरटीपीसीआर टेस्टिंग को बढ़ाने को कहा है। उन्होंने प्रत्येक प्रभाग में प्रतिदिन 1200-1500 टेस्ट करने की बात कही। इसके अलावा सभी कोविड केअर सेंटर और अस्पताल को 'डेल्टा वैरिएंट' के तहत सुसज्जित करने को कहा है।

वसई-विरार ने बढ़ाई चिंताएं

मीरा-भाईंदर में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन मीरा-भाईंदर से सटी वसई-विरार महानगरपालिका से शहर की चिंताएं बढ़ा दी है। गौरतलब है कि विगत सात दिनों में वसई-विरार में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गयी है। मीरा-भाईंदर और वसई-विरार के बीच रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है।








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।