अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जीतो घाटकोपर ने दिया ‘योग ही योग्य’ का संदेश


अनेक योगीयों की योग साधना से विश्व हो रहा लाभान्वित


मुंबई:
भारतभूमि को अनादिकाल से योग भूमि के रूप में जाना जाता रहा है| भारत भूमि का कण-कण अनेको योगियों की योग-साधना से लाभान्वित रहा है। इसी बहुपयोगी योग साधना को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वैश्विक कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) घाटकोपर द्वारा 20 जून को तेरापंथ भवन में सिमित सदस्यों की उपस्थिति में 4th योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सोश्यल मिडिया के विभिन्न माध्यमों से बड़ी संख्या में लोग LIVE जुड़े और योग करने और उसके लाभ के बारे में जाना। 
इसकी बागडोर फोटोग्राफर संजय पटवा ने बखूबी निभाई|

इस शिविर में योगा, प्राणायाम पर बहुत ही सुंदर, उपयुक्त मार्गदर्शन व जानकारी देवांग शाह और अंजू बाफना ने दी। उल्लेखनीय है कि छह वर्ष पूर्व 2015 में पहली बार 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया गया था।


संस्था से जुडी ज्योती मुणोत ने बताया कि महामंत्र नवकार के साथ योगाभ्यास का शुभारंभ किया गया। योग प्रशिक्षक देवांग शाह और अंजू बाफना ने बहुत ही सरल योगासन करवाएं और कहा कि योग क्रियाएँ आपका आध्यात्मिक विकास और रोजमर्रा के जीवन में आपकी क्षमता को बेहतर करती हैं ।उन्होंने कहा कि आपने कभी उन्हें जीवन-रक्षक साधन के तौर पर नहीं देखा पर वे बिलकुल ऐसी हो सकती हैं। अगर आप नियमित रूप से योग क्रियाएँ करते हैं तो आपका शरीर वायरस के असर को निश्चित रूप से अधिकांश दूसरे लोगों के मुकाबले बेहतर तरीके से झेल सकता है।

प्रशिक्षकों ने कहा कि अब जब महामारी फैली हुई है तो पहली चिंता रोग-प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम को मज़बूत करने की है। योग आपकी रोग-प्रतिरोधक प्रणाली (इम्यून सिस्टम) को मज़बूत करता है।आपके फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाता है और शरीर में ऑ‍क्सीजन वितरण के तरीके को ठीक करती है। अपने ऑक्सीजन के स्तर को बनाए रखना और अपने इम्यून सिटस्म को बेहतर रखना दो सबसे महत्वपूर्ण चीज़ें हैं, जो अभी आपको करने की जरूरत है।संजय पटवा ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

इस अवसर पर ताराचंदजी गन्ना ने योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हम चाहे कुछ भी कर लें, आज नहीं तो कल यह संक्रमण हमारे शरीर से होकर गुज़रेगा ही। हमें इतनी सावधानी रखनी है कि यह हमारे शरीर से गंभीर लक्षण पैदा करते हुए गुज़रता है अथवा या बिना किसी लक्षण के और इसके लिए हमें अपने इम्यून सिस्टम को बहुत मजबूत करना होगा।महिला विंग की रेखा जैन ने कहा कि योग मनुष्य के मन को पवित्र बनाता है, आत्मा को निर्मल बनाता है, शरीर को स्वस्थ बनाता है... कुल मिलाकर योग कोरोना संक्रमण के दौर में रामबाण औषधि की तरह है।
इस अवसर पर रमेश मोरबिया, प्रफुल मेहता, प्रमोद मेहता, शिल्पिन तातेड, धीरज मेहता, गिरीश नाहर, संगीता गन्ना, रेखा जैन, सुमित्रा कोठारी, नीलम मेहता, नीलम दंती आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी की अच्छे स्वास्थ्य और कोरोना से मुक्ति की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।