मीरा-भायंदर महानगरपालिका स्कूल के छात्रों को मिलेगा मोबाइल, टैब

मराठी,गुजराती,हिंदी, उर्दू के कुल 35 स्कूलों में हैं 6,170 विद्यार्थी

आगामी महासभा में आर्थिक -प्रशासकीय मंजूरी का प्रस्ताव

शिवसेना नेता प्रवीण पाटिल ने की थी मांग

विनोद मिश्र / भायंदर


कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण विगत डेढ़ वर्षों से सभी स्कूल व शिक्षण संस्थान बंद हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर का असर बच्चों पर अधिक होने का मत स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने व्यक्त किया है। जिससे सभी के टीकाकरण पूर्ण होने से पहले शिक्षण संस्थानों का खुलना लगभग अनिश्चित है। ऐसी परिस्थिति में डिजिटल साधन सामग्री के अभाव में शिक्षण से वंचित रहने वाले मनपा स्कूल के विद्यार्थियों को मोबाईल, टैब उपलब्ध कर देने का निर्णय प्रशासन ने लिया है। इस संदर्भ में आगामी बुधवार 23 जून की महासभा में आर्थिक व प्रशासकीय मंजूरी का प्रस्ताव सदन में लाया जाएगा।

मीरा भायंदर शहर में महानगरपालिका का कुल 35 स्कूल है। जिनमे मराठी, हिंदी, गुजराती और उर्दू ऐसे चार माध्यमो में कुल 6,170 विद्यार्थी पहली से आठवीं तक की शिक्षा ले रहे हैं। मनपा द्वारा किये गए एक सर्वेक्षण के अनुसार बिना मोबाइल वाले विद्यार्थियों की संख्या 700, सादा फोन वाले विद्यार्थी 1967, दूरदर्शन के माध्यम से उपलब्ध शिक्षण का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 2505 और 2166 विद्यर्थियों के पास एंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध हैं जिन्हें जूम ऍप व व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षण दी जा रही है। इससे जिनके पास कोई डिजिटल साधन सामग्री उपलब्ध नही है उनके शिक्षण में बाधाएं आ रही है।

ऐसे विद्यार्थियों को शीघ्र मोबाइल, टैब उपलब्ध कर देने की मांग  नेता प्रतिपक्ष प्रवीण पाटील ने मनपा प्रशासन से की थी। इसकी दखल लेकर महापौर ज्योत्स्ना हसनाले ने शिक्षण विभाग के उपायुक्त संभाजी वाघमारे से चर्चा कर इस आशय का प्रस्ताव आगामी महासभा में लाकर आर्थिक तथा प्रशासकीय मंजूरी लेने का निर्णय लिया है। जिससे अब मनपा स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शीघ्र ही मोबाइल या टैब मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।