अवैध खनन पर कड़क कार्यवाही करें :- जिलाधिकारी

राजस्व व जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

पाली, 28 जून। जिला कलक्टर अंश दीप ने जिले में अवैध खनन के विरूद्ध आवश्यक एवं पुख्ता कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अवैध खनन रोकने के लिए गठित की गई टीमों को सक्रिय रहकर अपने अपने क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर सख्त कार्यवाही करने को कहा है। जिला कलक्टर ने कहा कि अवैध खनन से राजस्व संबंधी गतिविधियां प्रभावित होती है ऐसे में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाना जरूरी है।

जिला कलक्टर अंश दीप सोमवार सवेरे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व व जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में बड़े खनन तथा खनन संबंधी अवैध गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है। उन्होंने ऐसी गतिविधियां रोकने के लिए पुलिस जाप्ते की मदद लेने को भी कहा। जिला कलक्टर ने रानी, जैतारण व रोहट क्षेत्र में खनन गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए परिवहन विभाग की भी बड़ी भूमिका है ऐसे में परिवहन विभाग के साथ राजस्व, खनन व पुलिस विभाग आपसी समंवय से कार्य करते हुए अवैध गतिविधियों की रोकथाम करें। इसके लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को एसआईटी द्वारा पूर्व में भी रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके थे।

वीसी में बिजली विभाग के अधिकारियों ने जिला कलक्टर को जिले में विद्युतापूर्ति की जानकारी दी। विद्युत निगम के अधिकारियों ने बताया कि मानसून सीजन को देखते हुए सुचारू बिजली आपूर्ति की सभी तैयारियां कर ली गई है। जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारियों को कृषि कनेक्शन के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बाढ़ तथा बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति से निपटने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों व क्षतिग्रस्त सरकारी भवनों की मरम्मत संबंधी रिपोर्ट का जायजा लिया। वीसी में जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से हाल ही में किए गए सभी 216 गौशालाओं के सर्वे संबंधी डाटा ऑनलाइन फीड करने की हिदायत दी। साथ ही सभी तहसील स्तर पर पशुओं में फैलने वाली मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक दवाओं व वैक्सीन का इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। जिला कलक्टर ने नगरीय निकायों के अधिकारियों से सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को गौशालाओं में भिजवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकाधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त कर रहे है ऐसे में जिलेवासियों का अधिकाधिक वैक्सीनेशन हो इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करे। उन्होंने 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज जल्द से जल्द लगाने के कार्य को प्राथमिकता देने को कहा। वीसी में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है। इससे पहले जिले के सभी बांधों का निरीक्षण कर बांधों में पानी की आवक के साथ अन्य सभी रखरखाव संबंधी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। जिला कलक्टर ने अधिक वर्षा के दौरान आपात स्थिति में विभाग के अधिकारियों को सजग व सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के बांधों का फीडबैक लेकर नावों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी।

जिला कलक्टर ने मानसून सीजन में जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजलापूर्ति सुचारू रखने तथा पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में पेयजल परिवहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोहट व जैतारण क्षेत्र में पेयजलापूर्ति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने जेजेएम के तहत घर-घर नल कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी करने को भी कहा। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रमुख जल स्त्रौत जवाई बांध में वर्तमान में उपलब्ध पानी अगस्त माह तक के लिए पर्याप्त है। जिला कलक्टर ने घर-घर औषधि योजना के लिए अब तक हुई तैयारियों की जानकारी ली तथा वन विभाग व जिला परिषद की और से इस संबंध में बनाए गए एक्शन प्लान पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 2 लाख परिवारों को आगामी दिनों में गिलोय, अश्वगंधा, कालमेघ व तुलसी के पौधे वितरित किए जाने है। इसके लिए पौध वितरण की आवश्यक तैयारियों के साथ जिले के सभी ब्लाॅकों में अधिकारियों को इन पौधों की महत्ता से आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। राजस्व के लम्बित मामलों में त्वरित निर्णय कर प्रगति रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश जारी किए।

आंशिक ऑनलाइन हो चुकी तहसीलों में शेष रहे खसरों को भी शीघ्र ऑनलाइन दर्ज कर रिपोर्ट भिजवाने के दिशा निर्देश जारी किए। जिला कलक्टर ने बताया कि नामांतरकरण के लम्बित मामलों को जल्द निपटाया जाए। साथ ही सीमांकन हेतु आने वाले आवेदनों को केवल ऑनलाइन ही स्वीकार करने के दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नवीनतम कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने एवं कोरोना संबंध व्यवहार सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश जारी किए।

वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, सीईओ श्वेता चौहान, उपखण्ड अधिकारी देशलदान, सीओ सिटी निशांत भारद्वाज, आरसीएमएचओ उजमा जबीन, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया, वन विभाग के डीएफओ शरस कुमार बाबु, एसीएफ जयदेवसिंह चारण, तहसीलदार पंकज जैन, जिला परिवहन अधिकारी राजेन्द्र दवे, जलदाय, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशुपालन, जल संसाधन, चिकित्सा समेत कई विभागों के अधिकारी जुड़े।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।