क्या यह नेता नही जानते कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है
शहर को भारी पड़ सकती है यह "राजनीति" तीसरी लहर को निमंत्रण दे रहे शहर के नेता नहीं देखा जा रहा है कोविड-नियमों का पालन कार्यक्रमों में दुकानदारों-फेरीवालों पर कार्रवाई, 'नेताजी' को छूट मीरा-भाईंदर :- मीरा-भाईंदर के नेता शहर में तीसरी लहर को खुला निमंत्रण दे रहे है। एक तरफ प्रशासन तीसरी लहर के खतरे को देखते हुये नयी उपाययोजना बना रहा है वही दूसरी तरफ शहर के राजनेता और जनप्रतिनिधि प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रहे है। शहर में रोजाना जनप्रतिनिधि और नेतागण ऐसे कार्यक्रम कर रहे है या फिर उनमें शिरकत कर रहे है जहाँ खुलेआम कोविड-नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। नियमों के उल्लंगन में शहर के सांसद, विधायक, महापौर से लेकर सभी नगरसेवक और अन्य नेता शामिल है। इस कड़ी में शहर का कोई भी राजनीतिक दल पीछे नही है। ● पहली तस्वीर विधायक गीता जैन के हाथों एक टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के आयोजकों का लक्ष्य टीका लगाने से ज्यादा विधायक के साथ बिना मास्क और सोशल डिस्टनसिंग के फ़ोटो खिंचाने में था। समर्थकों की चाह में विधायक भी भूल गयी कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। ● दूसरी तस्वीर...