वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर शुक्रवार को हेल्थ चेकअप

युथ फोरम ब्लेस्ड फ़ॉर एवर का कार्यक्रम

भायंदर:- वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करना हमारा दायित्व है.नागरिकों के लिए को स्वस्थ रखने के लिए शुरू किया किया मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट का कार्य काबिले तारीफ है.

उपरोक्त विचार पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित ने सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम),ब्लेस्ड फ़ॉर एवर,वीफ़ॉरयू आदि संस्थाओं द्वारा शुरू किए गए कैम्प का उदघाटन करते हुए व्यक्त किये.मुख्य अतिथि रमेश बंबोरी थे.अतिथि विशेष भायंदर मेडिकल होलसेल एसोसिएशन के सचिव भवानीशंकर गाड़ोदिया थे.फोरम के उपाध्यक्ष अतुल एल गोयल ने बताया कि भायंदर (वेस्ट) में पांच जगहों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होंगे.कैम्प ब्रह्म मंदिर, भायंदर पुलिस स्टेशन,जैन

मंदिर रोड,मोदी पटेल रोड,जय अम्बे नगर में हेल्पेज इंडिया के सौजन्य से होंगे.संस्था के प्रबंधक चंद्रकांत ढोले ने किया.कार्यक्रम के संयोजक सूंदर कोनार,कमलेश शाह व राहुल यादव हैं.इस अवसर पर प्रमोद तिवारी,रवि टुन्ना,राकेेेश 
अग्रवाल आदि उपस्थित थे.फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने बताया कि संस्था शीघ्र ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल कार्ड शुरू करेंगे.इस कैम्प में उज्जवल भारत न्यूज़,छत्रपति जयकारा,सूरजप्रकाश, गणेश केटरिंग सर्विस,ख़ुशी डेंटल केयर का सहयोग है.कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र जैन (एम बी बी एस) मोहम्मद अब्दुल मज्जित मुलांन (औषध वितरक),सामाजिक कार्यकर्त्ता जॉन डिसूजा ने सेवाएं दी. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम