श्री भीनमाल जैन संघ ने शुरू की निशुल्क होम क्वॉरेंटाइन ट्रीटमेंट सेवा
सेवा पूरी तरह निशुल्क
मुंबई :- देश हो या विदेश जैन समाज हमेशा से प्राकर्तिक आपदाओं में सेवाएं देने में आगे रहा हैं. वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त और परेशान हैं. इस महामारी में कुछ अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हैं तो कुछ अस्पतालों में बिल ज्यादा आ रहा हैं. अभी तो परिस्थितियां ऐसी हैं की बीमार होने के बाद अस्पताल तक जाने से डर लग रहा हैं. तो कहीं जगहों पर ट्रीटमेंट सही नहीं होने की शंका भी लोगो को हैं.
इन सारी समस्याओं से बचने के लिए सामाजिक पहल का उत्कृस्ट उदहारण प्रस्तुत करते हुए श्री भीनमाल जैन संघ,मुंबई द्वारा पूरे भारत के सभी जैन लोगो के लिए होम क्वॉरेंटाइन ट्रीटमेंट सेवा शुरू की गई है.उपरोक्त किसी भी समस्या से अगर जैन भाई परेशां हैं तो संघ के नीचे वाले नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन सिर्फ व्हाट्सप्प मेसेज द्वारा (नाम,रिपोर्ट मोबाइल न.) से करवाइये.कोविड के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा होम क्वॉरेंटाइन में पेशेंट का इलाज करेंगे.यह सुविधा पुरी तरह निशुल्क है।संघ के मुकेश वर्धन ने सभी जैनों को इस बारे में जानकारी देने की अपील की हैं.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए नंबरों पर संपर्क करें.
श्री भीनमाल जैन संघ मुम्बई :- 8779836911 Emergency no :- 9820078197
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें