प्रशासन को जैन संघ करेगा सहयोग

227 परिवारों को मदद  
नागदा जं. - कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा लगाए गए लाॅक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को एक माह की खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए स्थानिय प्रशासन द्वारा सकल जैन श्रीसंघ को एसडीएम आरपी वर्मा ने जिम्मेदारी सौंपी है।जैन श्रीसंघ के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम श्री वर्मा से मुलाकात कर 227 परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की सहमती प्रदान की। श्रीसंघ ऐसे परिवारों को सामग्री प्रदान करेगा जिनको किसी भी प्रकार की सरकारी राशन  सहायता नहीं मिल रही है। बैठक में तहसीलदार विनोद शर्मा भी उपस्थित थे।
बृजेश बोहरा ने बताया की समाज द्वारा 227 जरूरतमंद परिवारों को जो सामग्री प्रदान की जाऐगी उसकी लागत 1200 रूपये प्रति कीट आंकी गई है, उसमें   आटा, दाल, तेल,  मसाला, चावल, चायपत्ती, शक्कर शामिल है। जिन स्थानों पर समाज की और से  शासन द्वारा चिन्हित वार्ड मे से 227 लोगो राशन सामग्री कीट प्रदान कि जायेगी।सकल जैन श्रीसंघ ने स्थानीय समाजजनो से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील  की है।

बैठक में  राजेन्द्र कांठेड,विरेन्द सकलेचा, सुनील जैन, प्रकाश  लुणावत, सुरेन्द्र कांकरिया , शरद जैन, राजेश गेलड़ा, सतीश लुणावत, पंकज जैन, ब्रजेश  बोहरा, सुशील मोदी आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम