रथाकार जैन संघ का प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग
भीमसेन जोशी अस्पताल को वाटर कूलर
भायंदर - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर व स्थानीय विधायक गीता भरत जैन की प्रेरणा से श्री भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में श्री शंखेश्वर शणगार श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ रथाकार जैन मंदिर, भायंदर (वेस्ट) ट्रस्ट मंडल ने कोरोना महामारी मे सहयोग करने को कहा , जिसे ट्रस्ट मंडल ने सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री केयर में 200000 ( दो लाख ) की सहायता राशि का चैक ट्रस्टी एवं कमेटी सदस्यों ने मीरा भायंदर मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे और विधायक गीता जैन को सौंपा।
इसके अलावा भगवान महावीर के जियो और जीने दो के संदेश से प्रेरणा लेते हुए भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल ( टेंबा) में 12 वाॅटर डिस्पेंसर (वॉटर कूलर) मशीनें भी सौंपी जिससे कोरोना से पीडितो को समय समय पर गर्म पानी आसानी से मुहैया कराया जा सकेगा।
विधायक जैन ने इस कार्य के लिए संघ का आभार व्यक्त किया व आगे भी इस तरह के काम जारी रखने का आग्रह किया। आयुक्त डांगे ने भी संघ को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
भायंदर - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर व स्थानीय विधायक गीता भरत जैन की प्रेरणा से श्री भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में श्री शंखेश्वर शणगार श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ रथाकार जैन मंदिर, भायंदर (वेस्ट) ट्रस्ट मंडल ने कोरोना महामारी मे सहयोग करने को कहा , जिसे ट्रस्ट मंडल ने सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री केयर में 200000 ( दो लाख ) की सहायता राशि का चैक ट्रस्टी एवं कमेटी सदस्यों ने मीरा भायंदर मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे और विधायक गीता जैन को सौंपा।
इसके अलावा भगवान महावीर के जियो और जीने दो के संदेश से प्रेरणा लेते हुए भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल ( टेंबा) में 12 वाॅटर डिस्पेंसर (वॉटर कूलर) मशीनें भी सौंपी जिससे कोरोना से पीडितो को समय समय पर गर्म पानी आसानी से मुहैया कराया जा सकेगा।
विधायक जैन ने इस कार्य के लिए संघ का आभार व्यक्त किया व आगे भी इस तरह के काम जारी रखने का आग्रह किया। आयुक्त डांगे ने भी संघ को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें