दैनिक आवश्यकता की चीजें दी
भायंदर - कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन के चलते रोज मजदूरी कर खानेवालों पर संकट छा गया है। ऐसे में सामाजिक संगठन सॉल ने ऐसे लोगों को अनाज व दैनिक आवश्यकता की चीजें देकर उनकी तकलीफों को दूर करने का प्रयास किया है।
संस्था के संस्थापक राधेश आर सिंघानिया ने बताया कि अबतक 1800 से ज्यादा लोगों को दानदाताओं के सहयोग से सामान दिया जा चुका है।यह क्रम आज भी जारी हैं और लॉक डाउन पूरा होने तक शुरू रखने का प्रयास रहेगा।
उन्होंने बताया कि हम ऐसे लीगों को खोजकर सामान दे रहे हैं जो दैनिक मजूरी पर काम करते है और बिल्कुल अकेले हैं।जिन परिवारों की स्थिति बहुत ही दयनीय है उन्हें भी समान दिया जा रहा हैं। संस्था की और से अबतक उत्तन,गोराई, राई, मूर्धा, मोर्वा, काशीगांव, जय अम्बे नगर, साईंबाबा नगर, बांग्लादेश, गणेश देवल नगर आदि जगहों पर राशन दिया है। सिंघानिया ने कहा कि हमने लोगों को संदेश देने का प्रयास किया है कि संकट के समय मे आप अकेले नही है।उन्होंने सहयोग के लिए सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें