लायंस ने रिलीफ कैंप में किया सहयोग


मुंबई- लायंस हमेशा से ही सेवा करने में सक्रिय रहे हैं. कोरोना की वजह से हुए लॉक डाउन के चलते कई बहार गांव के लोग मुंबई में फस जाये हैं. इन्ही लोगों के लिए लायंस ने मदद के हाथ बढ़ाये व इन्हे जरूरी सामान उपलब्ध करवाया.
लायंस क्लब ऑफ़ हेरिटेज गैलेक्सी ने वर्सोवा रिलीफ कैंप में जहां 275 से ज्यादा प्रवासी, 25 पुलिस कर्मी और 25 वर्कर रह रहे हैं,उन्हें टूथपेस्ट, टूथ ब्रश, तेल,ओडोमॉस, तौलिया,स्टील प्लेट,स्टील,ग्लास आदि सामान उपलब्ध करवाया.करीब 400 से ज्यादा लोगों को सामान दिया गया.क्लब के लायन सीए अंकुश गुप्ता ने यह सामग्री कैंप में जाकर वितरित की.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम