बदलापुर में भव्य सप्ताहिन्का महोत्सव

 भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिष्ठा व दीक्षा 21 अप्रेल को

अक्षता जैन /बदलापुर 


त्रिलोक पूजिताय, 23वे तीर्थधिपति श्री पार्श्वनाथ भगवान की पुनःह प्रतिष्ठा व मुमक्षु सोनालकुमारी की दीक्षा के अवसर पर सात दिवसीय भव्य महोत्सव की शुरुआत हुई।कार्यक्रम को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं।

श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबरमूर्तिपूजक संघ ,बदलापुर के तत्वावधान में 16 से 21 अप्रेल तक महोत्सव गिरिविहार प्रेरक गच्छाधिपतिआचार्य श्री विजय हेमप्रभसूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विज्ञानप्रभ सूरीश्वरजी म.सा आदि ठाणा.व परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य प्रवचनकार मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.आदि ठाणा एवं साध्वी श्री अरिहंतप्रभा श्रीजी की निश्रा में संपन्न होगा।

इस अवसर पर विभिन्न पूजनों के अलावा 20 को प्रभु की भव्य  प्रतिष्ठा, दीक्षार्थी का विदाई समारोह, वर्षीदान वरघोड़ा, अंतिम वायणा, अठारह अभिषेक के अलावा 21 अप्रेल को भव्य दीक्षा संपन्न होगी।

टिप्पणियाँ

  1. बदलापुर संघ और बदलापुर जैन संघ के ट्रस्टीगन को खूब खूब अनुमोदना । आज बदलापुर की पावन भूमि पर फर्स्ट दीक्षा हो रही है

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।