कुलचंद्र सूरीश्वरजी का पंजाब में मंगल प्रवेश

अमृतसर की और विहार


बटाला :-
श्री गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी(K C) म.सा,पन्यास कुल्दर्शन विजयजी, मुनि कुलक्षित विजयजी आदि ठाणा भारत भर में शासन प्रभावना का लक्ष्य लेकर जम्मू-कश्मीर,श्रीनगर जैसे क्षेत्रों की स्पर्शना करते हुए 22 अप्रैल को पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र बटाला में पधारे।
       बटाला के प्राचीन विमल नाथ भगवान जिनालय में दर्शन करने के बाद वहाँ पर निवास कर रहे पंजूमल नारोवाल परिवार द्वारा पूज्य श्री जी का स्वागत,अभिनंदन किया गया।स्थानीय निवासियों के उत्साह को देखते हुए प्रवचन का आयोजन रहा। रात्रि विश्राम पश्चात गुरु भूमि अमृतसर की तरफ विहार किया।

गुरुदेव के 4 मई को  लुधियाना पहुंचने की संभावना है जहां के सुंदर नगर क्षेत्र में प्रवचन एवं शक्रस्तव अभिषेक का आयोजन होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।