नित्यानंद सूरीश्वरजी सेमलिया तीर्थ में प्रवेश

 राज्य के अनेक शहरों से गुरुभक्त दर्शनार्थ पहुंचे


रतलाम :-
वर्षों वर्षों बाद मालवा की भूमि पर पधारे शांतिदूत गच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.आदि ठाणा 31 मार्च 2022 को प्रातः सैलाना से विहार करके नामली में जिनमंदिर दर्शन करते हुए सेमलिया पधारे ।

बैंड बाजों के साथ गच्छाधिपति जी का तीर्थ में प्रवेश करवाया गया। रतलाम , महीदपुर , रिंगनोद , उज्जैन , सैलाना , खाचरोद , नीमच आदि अनेक क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुदेव का दर्शन वन्दन करने पहुंचे ।

तीर्थपति श्री शान्तिनाथ भगवान की नयनरम्य अत्यंत प्राचीन प्रतिमा के दर्शन करके सभी खूब प्रफुल्लित हुए । इस प्रतिमा की प्रतिष्ठा सम्प्रति महाराजा द्वारा हुई थी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।