युवा उद्योगी बियानी के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

'मारवाड़ीज इन ठाणे वेलफेयर ' ने दिया अशोक चव्हाण को ज्ञापन


मुंबई :-
नांदेड़ निवासी प्रख्यात उद्योगपति व राजस्थानी समाज के युवा समाजसेवी संजय बियानी की सरेआम हुई नृशंस हत्या से कारोबारियों समेत देश भर में राजस्थानी समाज के लोगों में व्याप्त भारी स्तब्धता व भय के माहौल पर नियंत्रण पाने के लिए मारवाड़ीज इन ठाणे वेलफेयर संस्था ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग महाराष्ट्र के सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री एवं नांदेड़ जिले के पालकमंत्री अशोक चव्हाण को ज्ञापन सौंपकर की।

संस्था की संस्थापिका-अध्यक्षा सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में अशोक चव्हाण से मिले इस प्रतिनिधिमंडल में लक्ष्मीकांत राठी, राजेंद्र तापड़िया, पराग बाहेती, कमलेश साबू, जुगलकिशोर मुंदरा, राजेश टावरी सहित कई पदाधिकारियों-सदस्यों का समावेश था। ज्ञापन में कहा गया है कि इस बेहद निंदनीय घटना से राजस्थानी समाज व नांदेड़ के व्यवसाइयों में फैले दहशतजदा माहौल से निजात पाने के लिए दोषी असामाजिक तत्वों को फौरन कानून के दायरे में लाना अत्यावश्यक है।

अशोक चव्हाण ने प्रतिनिधिमंडल को इस प्रकरण में जल्द ही यथोचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि नांदेड़ निवासी संजय बियानी की 5 अप्रैल 2022 को उन्हीं के घर के सामने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से अब तक इस हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।