कुशल नेतृत्व प्रशासन पर पैनी पकड

जन्म दिन पर विशेष
रवि बी जैन
👉🏻संघीय शक्ति की संवाहक,संघर्षो से नाता जोडकर स्वंयम् अपनी जमीन तैयार करने वाली सफल राजनीतिज्ञय 145 मीरा भायंदर की प्रथम महिला विधायिका श्रीमती गीता भरतजी जैन  को जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई  व शुभकामनाऐं।
⭕कुशल नेतृत्व प्रशासन पर पैनी पकड, आपकी अद्भभुत दुरदर्शिता व कार्यकुशलता का पुख्ता प्रमाण है,जीवन मिला है तो कुछ कर दिखाना है इस मूलमंत्र को दिल से आत्मसाद् कर श्रीमती गीता जैन ने कर्म को कामधेनू मानकर मीरा-भाईन्दर के विकास का संकल्प लिया है तथा चैरेवती चैरेवती अर्थात चलते रहो चलते रहो का अनुसरण कर सेवा के सुकृत्यो का शंखनाद किया है।

♥ऐसी विकास विरागंना विश्वसनीयता के साथ जनमानस के विश्वास पर खरा उतरकर यकीनन मीरा-भायंदर का गौरवशाली इतिहास अपने कर्म की कलम से स्वर्णाक्षरो मे अंकित करेगी इसमें कोई दो रे नहीं।
💝आपका जन्मदिन जग को प्रदीप्त कर नई उमंग नया उल्लास व नई ऊर्जा का समावेश करेगा जो अंधकार मे प्रकाश का आह्ववान कर तुफान मे भी दीपक जलाऐगा।
♥पुन:एक बार फिर सर्वमान्य नेतृत्व, सर्वगुण संपन्न सन्नारी सदाचार, सहीष्णुता व सदभावना से सुशोभीत हम सबकी लाडली आमदार को अंतरमन से बधाई।



टिप्पणियाँ

  1. Help peoples of all communities an get reward from GOD an best of luck an happy birthday god bless you jayantilal solanki malad west sthanakwasi Jain

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।