डाक्टर्स डे पर

डाक्टर्स को समर्पित
सुरेश मिश्र /हास्य कवि
धरती के भगवान तुम्हारी जय हो,
पीड़ित के मुस्कान तुम्हारी जय हो,

तन-मन के मैकेनिक,तुम गुण के सागर,
हे खुशियों की खान तुम्हारी जय हो।

जब निराश हो जाते हैं सब ईश्वर से,
बनते कृपा निधान, तुम्हारी जय हो।

कोरोना से व्यथित हुआ जब पूरा जग,
तुम ही बने निदान, तुम्हारी जय हो।

यज्ञ,तज्ञ,मर्मज्ञ,सकल सुख के गागर,
हम सबके अभिमान, तुम्हारी जय हो।

डाक्टर्स डे पर आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं

9869141831

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।