महाराष्ट्र कोरोनामुक्त करने के लिए मालेगांव पैटर्न लागू करें - डॉ.आसिफ शेख



हर डॉक्टर को क्लिनिक खोलना अनिवार्य
  भायंदर:- महाराष्ट्र सरकार के पुर्व राज्यमंत्री दर्जा व मिरा भाईंदर मनपा के विरोधी पक्ष नेता डॉ.आसिफ शेख ने कहा है कि महाराष्ट्र कोरोनामुक्त करने के लिए मालेगांव पैटर्न पर राज्य सरकार को विचार करना चाहिए और इस पैटर्न के पुरे राज्य के जिला,मनपा,नपा व गॉंव के क्षेत्रों में लागू करना चाहिए।जिससे पुरा महाराष्ट्र जल्द ही कोरोनामुक्त होने की संभावना है।डॉ.आसिँफ शेख ने बताया मालेगांव के मनसुरा युनानी कॉलेज ने इमुनिटी पॉवर व रोगप्र शक्ति बढ़ाने के लिए मनसुरा नामक काढ़ा बनाकर लोगों को गर्म पानी में पिलाया है जिसके कारण लोगों को फ़ायदा हुआ है। इस काढे के अलावा मालेगांव के जिला प्रशासन,मनपा,एनजीओव सभी डॉक्टरों की मदत से अधिकारियों,पदाधिकारी व कर्मचारियों ने घर घर जाकर कोरोना कोविड टेस्टिंग की और जो लोग कम लक्षण वाले नॉन कोविड कोरोना पेशंट हैं उन्हें एमडी या एमएस डॉक्टरों की सलाह से डायरेक्ट घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर देकर इलाज किया गया।क़रीबन दो हजार से जादा ऑक्सीजन सिलेंडर प्रशासन की ओर से दिये गये हैं । साथ ही साथ सभी युनानी,आयुर्वेद,होमियोपैथी व एलोपैथी डॉक्टरों को कंपलसरी दवाखाना खोलकर लोगों का इलाज करने आदेश प्रशासन ने दिये थे जिसके कारण लोगों का तात्काल इलाज हो गया ओर लोग स्वस्थ होते गये।रेपिड ऐटिजेन टेस्टिंग किट का इस्तेमाल किया गया जिससे आधा घंटे में ही रिपोर्ट पेशंट की पोजिटीव व निगेटिव रिपोर्ट मिलते गई और तात्काल उपचार होता गया।प्रशासन के सक्ती व आवाहनों पर लोगों ने सेनेटायझर,माक्स,सोशल डिसटेन्स का पालन किया और प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाने बचकर प्रशासन को सहायता की है.
डॉ.आसिफ शेख ने कहा कि मालेगांव में अधिकांश लोग मजदुर व ग़रीब तबके के है उनमें वैसे ही रोगप्रतिरोधक शक्ति युमिनिटी पॉवर जादा होती हैं और उनके घर पत्रों के छपरों के होने से गर्मी जादा होती हैं ओर कोरोना वायरस गर्मी से जल्द ख़त्म होता है।   डॉ.आसिफ शेख ने मिरा भाईंदर मनपा आयुक्त को लिखित रूप में पत्र देकर माँग की है कि मालेगांव में किस तरह कोरोना को नियंत्रित हुआ उसकी जानकारी लेने के लिए अधिकारियों की टीम मालेगांव भेजकर वहाँ के प्रशासन से मिले और उनका पैटर्न मिरा भाईंदर में लागू करें जिससे मालेगांव की तरह मिरा भाईंदर में भी कोरोना नियंत्रित हो सके।डॉ.आसिफ शेख ने कहा कि राज्य सरकार को भी मालेगांव पैटर्न पुरे महाराष्ट्र में लागू करने पर विचार करना चाहिए।उन्होंने कहा कि लोगों को अब पता चल गया है कि कोरोना के साथ ही हमें जीना है।लॉकडाऊन करने से कुछ नहीं होनेवाला है वैसे ही जनता रोजी रोटी कारोबार नहीं होने से बेहद परेशानी में है।
राज्य सरकार को जनता को राहत देकर कानून का पालन करते हुए सभी तरह छुट देनी चाहिए ताकि लोगों की ज़िंदगी फिर से पटरी पर आये।इसी तरह बच्चों के स्कुल की फिस में और लाईट बिलों में जनता को तात्काल राहत देना चाहिए।डाॅ.आसिफ शेख ने कहा कि राज्य सरकार को सभी मनपा,नपा व जिला के हाॅस्पिटलों में जादा वेंटीलेटर,रेपिड ऐटिजेन कोविड टेस्टींग किट व अनुदान तथा पेकेज देना चाहिए जिससे प्रशासन को तात्काल काम करके अच्छा रिजल्ट मिल सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।