बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का सम्मान

प्रशासन के सहयोग हेतु माना आभार 

मदुरै :- बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह का साल एवं साउथ का प्रशिद दुपट्टा देकर मदुरै तेरापंथ सभा के मीडिया प्रभारी , राजस्थानी एसोसिएशन  के मंत्री मदुरै निवासी जसोल प्रवासी अशोककुमार जीरावला,मुदित बाग़रेचा,मोहित जीरावला ने उनकी ऑफ़िस में जाकर उनका सम्मानित किया।  अशोक जीरावला की सुपुत्री चेतना जीरावला एवं हुबली निवासी टापरा प्रवासी शांतिलालजी पालगोता के सुपुत्र सरोवरसा पालगोता के साथ यह शादी जसोल में लाक्डाउन में सरकारी नियमों के साथ दोनो परिवारजनों की उपस्थिति हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. प्रशासन ने दिए सहयोग के लिए जीरावाला व पालगोता परिवार ने आभार व्यक्त किया हैं. इस अवसर पर पचपदरा पोलिस सीआई सुखरामजी को भी सम्मानित किया गया. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।