सोसाइटी ऑफिस को बनाया कोरेनटाईन सेंटर

 सोसाइटीयां करे इस तरह के प्रयास  
भायंदर:- मीरा-भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र में स्थित ॐ सुंदरम सोसाइटी ने विधायक गीता जैन के आव्हान पर अपने सोसाइटी ऑफिस को  कोरेनटाईन सेंटर में तब्दील कर दिया हैं.यह सेंटर जिसमे दो  बेड की सुविधा हैं.
भायंदर (वेस्ट) में स्थितआज इस सेंटर का उद्धघाटन विधायक गीता जैन ने किया. जैन  उनके इस प्रयास को सरहानीय बताया. उन्होंने कहा की बड़ी बड़ी सोसाइटीयां अगर अपने अपने परिसर में ही ऐसे इंतजाम कर दें तो बहुत अच्छा हो जायेगा. चेयरमैन प्रमोद तांबे ने बताया की यह सुविधा सिर्फ यहां रहनेवालों के लिए होगी. इस अवसर पर के जे वर्गीस,सुशील पहाड़े,बालकृष्ण वकील,हेमंत शर्मा,अशोक शर्मा,करण भानुशाली,कजेतन गोम्स,सरीता तांबे,लीना भानुशाली,कमला भानुशाली,रीमा क्रिस्टो,प्रियंक तांबे,सुमन मालपानी,कुंतेश घीया आदि उपस्थित थे. सेक्रेटरी सुरेश कुलकर्णी ने उपस्थित सभी का आभार माना.     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।