अस्पतालों में बेड के लिए महानगरपालिका की ऑनलाइन सुविधा

मनपा का हेल्पलाइन नंबर भी जारी,गीता जैन की मांग मंजूर
भायंदर:-मीरा भाईंदर महानगर पालिका द्वारा कोविड19 संबंधित मरीज़ के उपचार हेतु सरकार की और से 80% बेड्स सरकारी रेट से आरक्षित किये है.
नागरिकों की सुविधा एवं जानकारी के लिये ऑनलाइन सुविधा महानगरपालिका ने शुरु की है ।
www.covidbedmbmc.in
इस वेबसाइट के जरिये किस अस्पताल में ICU के और नॉन ICU के कितने बेड उपलब्ध है, ये जानकारी मिल सकेगी । साथ ही बेड की बुकिंग online भी की जा सकेगी।
 इसके अलावा एक helpline land line नंबर 022-28141516 रहेगा, जिस पर पूरी जानकारी मिल सकेगी । इस फोन नंबर के माध्यम से बेड, रुग्नवाहिका (ambulance) व शववाहिनी बुक करने की सुविधा शुरू की गयी है ।
नोट : इस हेल्पलाइन नंबर एवं website पर  मीरा भाईंदर के पालिका क्षेत्र के अस्पतालों की ही जानकारी मिल सकेगी ।
सरकारी नियमों की अवहेलना करके मरीजों से , तय किये गए रेट से ज्यादा charge करने पर गैलेक्सी हॉस्पिटल का रेजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है ।
इस संदर्भ में अधिक जानकारी व शिकायत के लिए  महापालिका में संपर्क कर सकते है.ज्ञात हो पिछले कई दिनों से विधायक गीता जैन मनपा आयुक्त से यह मांग कर रही थी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।