वर्चुअल सम्मान एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह

आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल का कार्यक्रम


पुना :-
श्री आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल द्वारा आयोजित इंडो जर्मन वर्चुअल एजुकेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम (IGVEE 2023-24) में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को वर्चुअली सम्मानित किया जाएगा।स्कूल के अध्यक्ष सुभाष परमार ने बताया कि गुरुवार 9 मई को सुबह 11 बजे वर्चुअली होनेवाले कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा के शिक्षाविद और शिक्षाविद (Educationists & Academicians of International Acclamation) एलिसिया पादरोस,उप निदेशक जिओथ इंस्टीट्यूट- मैक्स म्युलर भवन,डॉ सविता केलकर (Prabandhak DES.First Lady Life Of DES) के अलावा क्रिस्टिन पोहल,(Principal Städtische Gesamtschule Emmerich am Rhein, Germany) व इसी स्कूल के संयोजक मेलानी प्रीजर,आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल, भारत चेयरमैन सुभाष परमार व अंजलि परमार समन्वयक, आईजीवीईई उपस्थित रंहेंगे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम