वर्चुअल सम्मान एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह
आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल का कार्यक्रम
पुना :- श्री आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल द्वारा आयोजित इंडो जर्मन वर्चुअल एजुकेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम (IGVEE 2023-24) में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को वर्चुअली सम्मानित किया जाएगा।स्कूल के अध्यक्ष सुभाष परमार ने बताया कि गुरुवार 9 मई को सुबह 11 बजे वर्चुअली होनेवाले कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा के शिक्षाविद और शिक्षाविद (Educationists & Academicians of International Acclamation) एलिसिया पादरोस,उप निदेशक जिओथ इंस्टीट्यूट- मैक्स म्युलर भवन,डॉ सविता केलकर (Prabandhak DES.First Lady Life Of DES) के अलावा क्रिस्टिन पोहल,(Principal Städtische Gesamtschule Emmerich am Rhein, Germany) व इसी स्कूल के संयोजक मेलानी प्रीजर,आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल, भारत चेयरमैन सुभाष परमार व अंजलि परमार समन्वयक, आईजीवीईई उपस्थित रंहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें