श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय में छात्र वृत्ति योजना

श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय में छात्र वृत्ति योजना

 जैन छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर


वरकाणा :-
पाली जिले के वरकाणा स्थित श्री श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय संचालित श्री धनराजजी श्रीचंदजी बदामिया कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में छात्र वृत्ति योजना शुरू की गई हैं।जिसमे जैन छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर हैं।इस विद्यालय की स्थापना पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद से हुई हैं।

श्री वल्लभ गुरू की पावन पुण्य धरा पर जैन छात्र-छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना 2024 -25 B.Com., B.A.(Geo.), B.Sc.(Bio./Maths), B.B.A, BСА, M.Com.(ABST/Accountancy), Μ.Α.(Geography), M.Sc. (Botany/Chemistry) आदि के लिये हैं।

छात्रवृत्ति योजना के नियमः-

• प्रवेश परीक्षा के द्वारा विद्यार्थी का चयन किया जायेगा और उसे छात्रवृत्ति के माध्यम से एडमिशन दिया जायेगा।

• विद्यार्थी को बस किराया, किताबें, स्कूल यूनिफॉर्म के लिए स्वयं भुगतान करना होगा।

• सुरक्षा जमा राशि के रूप में विद्यार्थी को 5000 रू. एडमिशन के समय विद्यालय कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है। यह राशि पुनःदेय है, जिसे विद्यार्थी के विद्यालय कार्यकाल संपन्न होने पर लौटाया जायेगा।

छात्रवृत्ति योजना में चयन की प्रक्रियाः-


• सर्वप्रथम विद्यार्थी के दस्तावेज की जांच की जायेगी। जांच के पश्चात् ही प्रवेश दिया जायेगा।

• प्रवेश के लिए अंतिम निर्णय संस्था का ही मान्य होगा।

• प्रवेश के समय विद्यार्थी अपने एडमिशन फॉर्म के साथ अपना व अभिभावक का आधार कार्ड, पैन कार्ड मार्कशीट, अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र (यदि हो) विद्यालय कार्यालय में जमा करवाये।

• विद्यार्थी अपनी सभी डिटेल संस्था को ई-मेल के द्वारा अथवा संस्था के पते पर भेजे ।

विद्यालय ने तुरंत रजिस्ट्रेशन कराने का निवेदन किया है क्योंकि, सीमित सीटें उपलब्ध है।

spjvvarkanaemschool@gmail.com www.spjvvarkana.org

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: किशन गेहलोत - 80058 20865 (School) रमेश कुमार- 97992 10849 (School) सुरेश कुमार- 95879 68627(College)

















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम