भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन (BBBF) द्वारा निःशुल्क नोट बुक वितरण

 8 हजार बच्चे हुए लाभान्वित


भायंदर :-
सेवा में समर्पित भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन (BBBF) द्वारा इस वर्ष भी मीरा-भायंदर में जरुरतमंद 8 हजार बच्चों को निःशुल्क नोटबुक वितरित की गई।संस्था पिछले कई वर्षो से विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रही हैं।

 फाउंडेशन के राकेश लोढ़ा ने बताया कि भायंदर(वेस्ट) के राजस्थान हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हर बच्चें को आधा दर्जन लोंग नोट बुक दी गई। नोट बुक के मुख्य सहयोगी कान्तादेवी सुभाषखीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट थे। विशेष सहयोगी मे बसंतदेवी स्व. जीतमलजी कोठारी थे।मुख्य सहयोगी सुभाष खीमावत ने बच्चों को आशिर्वाद दिया और फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सांसद राजन विचारे,विधायक गीता जैन,राम रत्ना विद्धा मंदिर की प्रिंसिपल,नरेंद्र मेहता,गिल्बर्ट मेंडोंसा, सिद्धराज लोढ़ा,भवन निर्माता प्रकाश जैन,पूर्व उप महापौर प्रवीण पाटिल, जितेंद्र पाठक,एंड राजकुमार मिश्रा, बृजेश तिवारी, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर मेघावी छात्राए हिमांशी दुगड़, सनिका मेहता का फाउंडेशन द्वारा सम्मान किया गया। मंच संचालन देवेन्द्र पोरवाल ने किया। समारोह को सफल बनाने में फाउंडेशन के मुकेश मेहता, किरण मेहता रिद्धि सिद्धि टॉवर वीर ग्रुप आदि ने मेहनत की।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम