श्री संभवनाथ जिनालय की 15वीं ध्वजारोहण निमित्त रत्नत्रयी महोत्सव

स्वद्रव्य से निर्माण किया हैं जिनालय का


पचपदरा :-
संघवी उमरावदेवी कुशलराज चौपड़ा के आशीर्वाद से पचपदरा नगर में श्री संभवनाथ भगवान के मंदिर की पन्द्रहवीं ध्वजा के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया हैं।

श्री ओसवाल श्री संघ के तत्वावधान में 30 मई से 1 जून तक कार्यक्रम का आयोजन प.पू. आचार्य श्री कीर्तिचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. व प.पू.आ. श्री कीर्तिदर्शन सूरीश्वरजी म.सा. आदि साधु-साध्वी की उपस्थिति में संपन्न होगा।हाल ही में इस परिवार ने गुरुदेव की निश्रा में विरार में श्री विमलनाथ भगवान मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव किया था।त्रिदिवसीय कार्यक्रम में 30 मई को सुबह 7.00 बजे गुरु भगवतों का प्रवेश व आराधना भवन में मंगलाचरण,31 को मंदिरजी में 18 अभिषेक, शाम 8.00 बजे: रात्रि भक्ति,शनिवार 1 जून को श्री माणिभद्रवीर का हवन, रात्रि भक्ति मंदिरजी में,2 जून को सत्तरभेदी पुजा होगी व सुबह 8 बजे श्री संघ की आज्ञानुसार परिवार की और से कायमी ध्वजा सिद्धाचल बंगले से श्री सकल संघ के साथ गाजते बाजते भव्य वरघोडा के रूप में श्री संभवनाथ शिखरबद्ध मन्दिरजी में। सुबह ध्वजा पूजन के बाद ध्वजारोहण के बाद गुरु भगवंतों का मंगलाचरण होगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप