पूना इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन का कार्यक्रम संपन्न

एसोसिएशन की वार्षिक डायरी का विमोचन


पुना :-
पूना इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन की और से बुधवार पेठ , पुणे के सभागृह में एसोसिएशन की वार्षिक डायरी 2024 का विमोचन किया गया ।संस्था के सभी सदस्यों को डायरी का वितरण किया जायेगा । सभी सलगना संस्था को भी डायरी भेजी जाएगी । 

इसका विमोचन तरुणभाई पटेल, जितेंद्र ओस्वाल, मिठालाल जैन , रोहित यवत्कर, राजेश मेघानी, विलास भई शाह , किशोर ओस्वाल , हेमंत शाह , जयू सेठ , बिपिन सेठ , चंद्रशेखर चौधरी आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।ज्ञात हो डायरी का यह 30 वां वर्ष है । एसोसिएशन के कुल 900 सदस्य है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप